39 total views

अल्मोड़ा 25 अप्रैल 2024 को जल निगम में एक दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल विनय किरोला और विनोद तिवारी राष्ट्र नीति प्रमुख ,सम्बन्धित अधिकारियों से मिला  जिसमे  जाखन देवी रोड को लेकर बातचीत  हुई अधिकारियों ने बताया कि कल से  सड़क निर्माण कार्य ।शुरू होगा  अल्मोड़ा नगर वासियों के लिए  यह सड़क जी का जंजाल बन गई है ,लोग  सुधारीकरण  की मांग कर रहे है । विनय किरोला द्वारा काम आरंभ ना होने की स्तिथि में आमरण अनशन की चेतावनी दी थी ।

आपको बता दें कि पिछले 6 माह से जाखन देवी अल्मोड़ा के रोड की हालत बड़ी ही खराब स्थिति में थी और स्थानीय लोगों में इसको लेकर के काफी गुस्सा था जिसे लेकर के भारी संख्या में स्थानीय लोगों द्वारा विनय किरोला के नेतृत्व में जाखन देवी सड़क को जाम कर दिया गया था जिसके बाद प्रशासन को सड़क खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी विवाद बढ़ता देख वरिष्ठ अधिकारियों और सरकार को दखल देना पड़ा।

आखिरकार अब इस मामले में पूरे शहर वासियों के लिए एक राहत भरी खबर आई है इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं विनय किरोला ने बताया कि अंत तो गत्वा कल से यह कार्य आरंभ होगा यह न सिर्फ अल्मोड़ा वीडियो के लिए राहत भरी खबर है बल्कि आंदोलनकारी के लिए भी एक बड़ी जीत है जिन्होंने अपने जीवन की परवाह न करते हुए समस्याओं के परवाह न करते हुए बड़ा आंदोलन किया था और लंबे समय से लगातार अधिकारियों के सामने अपनी बातचीत को रखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.