Loading

अल्मोड़ा महिला कल्याण संस्था की बैठक महिला होलीकोत्सव को लेकर संस्था के कार्यालय नंदा देवी में हुई जिसमें तय किया गया कि इस बार महिला होलीकोत्सव 16 मार्च 17 मार्च को नंदा देवी मंदिर परिसर में आयोजित होगा । जिसमें अल्मोड़ा के सभी मोहल्ले की टीम भाग ले सकेंगी निर्णय लिया गया कि इस बार सांस्कृतिक जुलूस का प्रदर्शन एक अलग रूप में किया जाएगा। जिसमें विभिन्न जगहों की संस्कृति को महिलाएं प्रदर्शित करेगी जैसे की नेपाल की होली वृंदावन की होली मथुरा की होली लठमार होली रति और कामधेनु द्वारा बसंत उत्सव की होली आदि आदि जुलूस में देखने को मिलेंगी
होलीकोत्सव में कुमाऊं से आई टीमों के साथ ही अल्मोड़ा की टीमें भी भाग लेंगी। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष रीता दुर्गापाल द्वारा की गई संचालन संचालन सचिव पुष्पा सती द्वारा किया गया। उपाध्यक्ष मीता उपाध्याय द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। बैठक में आशा कर्नाटक शांति शाह आशा पंत सुनैना मेहरा अंजू अग्रवाल अनुराधा अग्रवाल ममता चौहान अनीता रावत मंजू जोशी चंद्रा अग्रवाल मंजू रावत दीपा जोशी रेखा चौहान राधिका जोशी दीपा सतीश जोशी विमला तिवारी लता भट्ट ममता खत्री कंचन पांडे इंदिरा घनगरिया हीराकनवाल गीता रावत नीमा देवी जीवंती देवी पारु उप्रेती गीता सर्वोदय नगरआदि उपस्थित थे

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.