34 total views
अल्मोड़ा – अल्मोड़ा माँ नंदा ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने एक बैठक आयोजन किया। बैठक में बढ़ती महगाई को देखते हुए ट्रक एसोशिएशन ने मॉल भाड़ा में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है। पदाधिकारियों और ट्रक मालिकों ने एक मत से हल्द्वानी से अल्मोड़ा के किराये में प्रति कुन्टल 95 रूपये और बेतालघाट से अल्मोड़ा के किराये में प्रति कुन्टल 65 रूपये कर दिया गए है। पूर्व में ये किराया हल्द्वानी से अल्मोड़ा के किराये में प्रति कुन्टल 90 रूपये और बेतालघाट से अल्मोड़ा के किराये में प्रति कुन्टल 60 रूपये था। बैठक में तय किया गया की वाहनों में प्रेशर हार्न का प्रयोग नहीं किया जायेगा और न ही कोई भी चालक शराब का सेवन करके वाहन को चलाएगा। ऐसा करने पर एसोसिएशन कोई साथ नहीं देगी। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं ट्रक मालिक की होगी बैठक में अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव , सचिव आनंद सिंह रावत, रवि जोशी, ललित मेहता, लाल सिंह जलाल, विजय सिंह, कमल तिवारी, पान सिंह आदि लोग मौजूद रहे।