60 total views

अल्मोड़ा 29 सितम्बर, हिन्दी पखवाडा 2022 के क्रम में 14 सितंबर को प्रारंभ हुए हिंदी पखवाड़े का समापन समारोह दिनांक 28 सितंबर को बीएसएनएल के उप महाप्रबंधक कार्यालय अल्मोड़ा में सम्पन्न हुआ। इस समारोह की अध्यक्षता मंडल अभियंता एन0 के0 सागर द्वारा की गयी। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त एस0 एस0 अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार के राजभाषा नीति के अनुसार सरकारी कामकाज में राजभाषा हिंदी का प्रयोग प्रेरणा, प्रोत्साहन एवं सद्भावना से बढ़ाया जाना है। इसी परिप्रेक्ष्य में सभी केंद्र सरकार के संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों में हिंदी दिवस एवं पखवाड़े का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इसमें कार्यालय एवं दैनिक जीवन में हिंदी भाषा के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं उपयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।

हिंदी पखवाड़े कार्यक्रम में सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। श्रुति लेख प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चन्द्रा उप्रेती जोशी, द्वितीय स्थान मनीष पंत एवं तृतीय स्थान धीरेंद्र पंत ने प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चंद्रा उप्रेती जोशी एवं द्वितीय कौशल कुमार जोशी ने प्राप्त किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रथम विजेता चंद्रा जोशी, द्वितीय विजेता प्रदीप कुमार एवं तृतीय विजेता संयुक्त रुप से अजय पांडे एवं हिमानी पंचोली रहे। बच्चों के लिए आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रयास किया जिसके लिए सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर निहारिका पंचोली एवं द्वितीय स्थान धु्रव पंत रहे। कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर नेहा परिहार, द्वितीय स्थान दिव्यांशी पंचोली एवं तृतीय स्थान पर ऋषभ किरौला रहे। अन्य प्रतिभागियों में अक्षय लोहुमी, मनस्वी पांडे, कल्पना रावत, भावेश रावत एवं आरव परिहार थे। कार्यक्रम का संचालन जन संपर्क अधिकारी हरीश चंद्र तिवारी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.