35 total views

बागेश्वर कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्सवाण ने प्रशासन का ध्यान कपकोट तहसील के दुग नाकुरी पट्टी की ओर आकर्षित करते हुवे कहा है कि खनन से पपों गांव में खड़िया खदान के गढ्ढे नही भरें गये है गड्डे नही भरने से ग्रामीणो के आवासीय मकानों को खतरा उत्पन्न हो गया है,। उन्होंमे कहा कि लगातार हो रही बारिश से जमीन खिसक रही है, कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है, उन्होंने आरोप लगाया कि इस सम्बन्ध में क्षेत्र के पटवारी को सूचना दे दी गई है पर सूचना देने के बाद भी प्रशासन द्वारा अभी भी पपों गांव के प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थल पर नही पहुंचाया गया है,। कपकोट के पूर्व विधायक ने प्रशासन से अपील कि है, कि जीर्ण शीर्ण हाल में रह रहे ग्रामीणों को तत्काल प्रशाशनिक मदद पहुंचाई जाय, तथा उन्हें सुरक्षित स्थानों मे भेजा जाय, ।