101 total views

अल्मोड़ा, 07 दिसंबर परियोजना निदेशक ग्राम्या विकास चन्द्रा फर्त्याल द्वारा विकासखण्ड ताकुला के ग्राम पंचायत बीना में उज्जवल स्वायत्त सहकारिता की महिलाओं के साथ एक बैठक की। बैठक में उज्जवल स्वायत्त सहकारिता राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित की गयी है। बैठक में सीएलएफ की 50 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। परियोजना निदेशक द्वारा समूह की महिलाओं को डमस्क गुलाब की खेती के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा आजीविका बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया। डमस्क गुलाब के बाजार की व्यापक संभावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। परियोजना निदेशक द्वारा रूरल इन्क्यूवेटर सेन्टर (आर0बी0आई0) हवालबाग को गुलाब की खेती पर बिजनेस प्लान बनाने हेतु निर्देशित किया।
इस बैठक में महिलाओं द्वारा सिंचाई के साधन व तारबाड़ की मॉग की। जिस पर परियोजना निदेशक द्वारा एनआरएलएम, मनरेगा, कृषि विभाग के अधिकारियों को इस सम्बन्ध में निर्देशित किया। इस बैठक में कृषि विभाग द्वारा फार्म मशीनरी बैंक का लाईव डेमों भी किया गया। इसके अतिरिक्त हर्बल टी-बैग, मिन्ट, रोजमेरी, लेमनग्रास, रोज आदि के चाय बनाने का सुझाव दिया भी दिया तथा इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। परियोजना निदेशक ने बताया कि वर्तमान में 145 महिलाए डमस्क गुलाब की खेती कर रही हैं। उन्होंने इसमें अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस बैठक में सम्बन्धित विभाग के अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published.