79 total views
हल्द्वानी। एमबीपीजी कालेज में छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र नेता प्राचार्य के कक्ष के ऊपर चढ गये जिससे प्रशासन के हाथ पांव फूल गये इस दौरान छात्र नेताओ ने खूब हंगामा काटा। तथा चुनाव तिथि का लिखित आदेश जारी करने की मांग की कुछ छात्र नेता पेट्रोल की बोतल से आत्मदाह की चेतावनी देने लगे। हंगामा करीब डेढ़ घंटे तक चला इॊ बीच कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश चंद्र की ओर से आगामी 24 दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव कराने का आदेश जारी कर दिया गया, जिस पर छात्र नीचे उतरे।
बुधवार को छात्र नेताओं ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह चुनाव तिथि को लेकर गुमराह कर रहे है इस दौरान नारे लगाते हुए जूलूस निकाला गया ।इसके बाद प्राचार्य कक्ष की छत पर चढ़कर उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। तभी छत पर चढ़े छात्र नेता गौरव संभल ने चुनाव तिथि का लिखित आदेश जारी करने की मांग को लेकर पेट्रोल की बोतल से आत्महत्या करने की धमकी दे दी।
उच्च शिक्षा मन्त्री धनसिंह रावत ने कहा है कि राज्य में छात्रसंघ चुनाव 24 दिसंबर को होंगे। कुमाऊं विवि, एस एस जे वि वि राज्य के सभी वि वि के कुलपतियों की कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। कु वि वि के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि आंदोलन कर रहे छात्रों को यह जानकारी दी गई है कि चुनाव 24 दिसम्बर को कराये जाईगें