137 total views

अल्मोड़ा हवालवाग विकास खण्ड़ मे अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में ग्राम पंचायत अधिकारी संगठन ने अनिश्चित कार्य बहिष्कार आरम्भ कर दिया है इसी क्रम मे अल्मोड़ा जनपद के सभी विकास खण्ड़ों मे कार्य वहिष्कार हो रहा है इसी श्रंखला में धौलादेवी व हवालबाग विकास खण्ड़ो में अनिश्चितकालीन कार्य वहिष्कार आरम्भ हो गया है इसका कारण ग्राम विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा अपने एक पत्र के माध्यम से निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों सचिव का कार्य पंचायती राज अथवा ग्राम्य विकास विभाग मे से किसी एक विभाग को सौपा जाना है । यह आदेश 16 जनवरीको अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास विभाग ने जारी किये है ।जिसमे ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अथवा ग्राम विकास अधिकारियों में से किसी एक को ग्राम पंचायत सचिव के पद पर नियुक्त करने के आदेश दिये गये है ।इस आदेश से ग्राम पंचायत अधिकारियो व डाटा आपरेटरो ने प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर कार्य बहिष्कार कर दिया है। आकष्मिक अवकास व चरित्र पंजिका से सम्बन्धित अधिकार खण्ड़ विकास अधिकारी को दे दिये गये है । ग्राम पंचायत अधिकारी एसोसियेशन ने कहा है कि इस आदेश को जारी करने से पहले उनको विस्वास मे नही लिया गया जबकि मामला उनके सवर्ग से सम्बन्धित था , इसी कारण एसोसियेशन बिरोध कर रहा है । इस आदेश मे ग्राम पंचायत स्तर पर ही पदों का विलय किया गया है एसोसियेशन का कहना है कि यदि विभाग को लगता है कि दोनों ही पदों का कार्य एक समान है को शासन को समम्यवय कर एक ढांचा निर्मित करना चाहिये , जैसा कि हिमाचल प्रदेश में है वहां ग्राम पंचायत अधिकारी पद मृत सवर्ग कर नई भर्ती नही की जा रही है । संगठन द्वारा पूर्व मे भी विरोध दर्ज किया गया था ।
ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व मे विकास खण्डो में खण्ड़ विकास अधिकारी के नियंन्त्रणाधीन पंचायती राज , सांख्यकी , कृर्षि, सहकारिता ,समाज कल्याण , आदि निभागों के लहायक विकास अधिकारियो को खण्ड़ विकास अधिकारी के पद पर पदोन्नति दी जाती थी ,ग्राम्य विकास विभाग के पुनपर्गठन के बाद यह ब्यवस्था समाप्त कर दी गई । अब केवल सहायक खण्ड़ विकास अधिकारियों के सृजित पदों में कार्यरत अधिकारियो को ही खण्ड विकास अधिकारी के पद पर पदोन्नति दी जा रही है । ज्ञापन देने वालों मे ग्राम पंचायत विकास अधिकारी हरीश सिह विष्ट , दिनेश लाल साह , प्रमोद कुमार जोशी ,हेमन्त कुमार , मुकेश कुमार गणेश सिंह बिष्ट , प्रतिभा काण्डपाल , रुचि मेहता , अनिता रावत , नालम ग्वाल ममता मेहरा , गिरीश गिरी गोस्वामी , कनिष्ट अभियन्ता , बिरेन्द्र सिंह बोरा डाटा इन्ट्री आपरेटर , सरिता नेगी डाटा इन्ट्रीआपरेटर नरेन्द्र सिंह अधिकारी ,एरिया कार्डिनेटर आदि शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.