154 total views

अल्मोड़ा 11जुलाई गौ सेवा न्यास की आर्य समाज अल्मो़ड़ा मे बैठक सम्पन्न हुई बैठक में गौशाला की प्रगति पर विचार बिमर्श हुवा । बैठक का संचालन करते हुवे गौ सेवा न्यास के सचिव दयाकृष्ण काण्डपाल ने , सरकार के उस प्रस्ताव का समर्थन किया । जिसमे प्रत्येक ग्राम सभा मे एक गौ शाला खोलने का प्रस्ताव किया गया है । उत्तराखण्ड के पहाड़ो में महिलाओं के सिर पर पशु पालन के लिये भारी बोझ है , कई महिलाये पहाड़ी जंगलो से घास लाने मे ही फिसल कर संकट मे पड़ जाती है ऐसे मे चारा बैकों के माध्यम से गौ पालकों को चारा भी उपलब्ध कराया जा ने की सरकार से मांग की गई

हर गांव मे खोली जाय गौशाला , सी एम की पहल की सराहना

गौ शाला मे बृक्षारोपण हेतु आठ हजार पौधे उपलब्ध

गौ शाला मे गौ कृपा महिला स्वय् सहायता समुह द्वारा उत्पादिक , बांज , पांगर , क्वेराल रीठा सानन , उतीस , मोरपंखी सहतूत के पौधो उपलब्ध है । बैठक में प्रताप सिंह सत्याल जी ने लोगों से अपील की कि वे वृक्षारोपण हेतु पौधे गौ शाला से खरीद सकते है । पी एस बोरा ने कहा कि गौ शाला मे सावन मे एक बृहद बृक्षारोपण कराया जाय , डा .जे सी दुर्गापाल ने कहा कि वह चाहते है कि बृक्षारोपण के बाद बृक्षों की रक्षा भी हो , अन्त मे बसन्त बल्लभ पन्त ने शान्तिपाठ तथा बैठक की अध्यक्षता कर रहे बद्री बिशाल अग्रवाल ने सबका धन्यवाद अदा किया । तय हुवा कि गौसेवा न्यास गौशाला के संरक्षण के साथ ही बृक्षारोपण , पौधालय का बिकास गौशालाओं की स्थापना संरक्षण हेतु जन जागृति , तथा जैविक खेती के प्रति प्रयोग व लोगो को प्रोत्साहित करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.