85 total views

देहरादून ,वैदिक साधना आश्रम तपोवन देहरादून का चार दिवसीय ग्रीष्मोत्सव का आज विधिवत समापन हो गया । इस चार दिवसीय कार्यक्रम मे वैदिक विचारधारा पर आयोजित विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये , कार्यक्रमों का संयोजन वैदिक तपोवन आश्रम के सचिव प्रेम प्रकाश शर्मा ने किया , इस चार दिवसीय कार्यक्रमो की श्रंखला में स्वामी चित्तेश्वरानन्द जी के मार्गदर्शन मे योग साधना शिविर का आयोदन किया गया तथा प्रतिदिन , यज्ञादि कार्यक्रम सम्पन्न हुवे , प्रथम दिवसीय यज्ञ कार्यक्रम की ब्रह्मा साध्वी प्रज्ञा रही , इस दिन आचार्य सोमदेव , आतार्य धनन्जय, पं उमेशचन्द्र कुलश्रेष्ठ , डा सुखदा सोलंकी , अन्नपूर्णा जी आदि के ज्ञानवर्धक प्रवचन हुवे । कार्यक्रमों रा संचालन प. सूरत शर्मा , शैलेश मुनि सत्यार्थी , एवं अनिल आर्य ने किया ,इस कार्यक्रम में राजेश प्रेमी , आर्य मुनि मिनाक्षी पंवार ने सुन्दर भजनों की प्रस्तुति दी ,

चार दिवसीय कार्यक्रमो में विधायक उमेश चन्द्र काऊ ने कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया , साथ ही आचार्य आशीस ने संचालन किया , तथा इस अवसर पर महर्षि दयानन्द के शिक्षाप्रद विचारो पर ब्याख्यान हुवे । इसके अलावा जड पूरा वैदिक या अवैदिक इस पर भी ब्याख्यान हुवे ,

वक्ताओं ने विविध विषयो पर अपने ब्याख्यान दिये ,तथा लोगो को वैदिक मार्ग पर चलने का आह्वान किया । कार्यक्रमों मे सैकड़े लोगों ने अपनी भागीदारी की तथा दर्जनों लोगो ने अपने ब्याख्यान दिये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.