108 total views

अल्मोड़ा 17 फरवरी विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय एन० एन० डी० भट्ट के जन्म दिवस को आज स्कूल मे फाउन्डर्स ड़े के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विविध कार्यक्रम सम्पन्न हुवे ।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की शिक्षिका दीपा सिंह द्वारा प्रार्थना एवं प्रधानाचार्या नीमा थापा कॉडिनेटर दीपिका विल्सन एवं सम्मानित निर्णायक मण्डल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अपने संबोधन में कॉडिनेटर दीपिका विल्सन द्वारा स्वर्गीय श्री एन० एन० डी० भट्ट जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। प्रधानाचार्या नीमा थापा द्वारा अपने संबोधन में निर्णायक मंडल एवं विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों एवं अध्यापकगणों का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएँ (भाषण कला एवं लोकनृत्य) करवाई गई, जिसमें विभिन्न विद्यालयों (आर्मी पब्लिक स्कूल, होली एंजिल, पाइनवुड, गुरु एकेडमी, इंस्पिरेसन सेंट एग्नस एडम्स, जी०जी०आई० सी० एन०टी०डी०), ग्रीन फील्ड, आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया। कला प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में ग्रीन फील्ड प्रथम, माइन बुड द्वितीय आर्मी एवं गुरू एकेडमी तृतीय तथा आर्मी पब्लिक स्कूल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। जूनियर वर्ग में ग्रीन फील्ड प्रथम, इंस्पिरेसन द्वितीय, पाइन-वुड एवं गुरू एकेडमी तृतीय तथा सेंट एग्नस को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सीनियर वर्ग में होली एंजिल प्रथम, आर्मी पब्लिक स्कूल द्वितीय तथा पाइन वुड तृतीय स्थान पर रहा।

भाषण प्रतियोगिता मे एडम्स ने प्रथम, पाइन वुड ने द्वितीय तथा सेंट एग्नस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

निर्णायक मंडल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों के प्रयास हेतु उन्हें बधाई दी गई तथा उनका उत्साहवर्धन किया। निर्णायक रंगकर्मी अनिल सनवाल जी द्वारा बच्चों को लोक कला के महत्व को बताया गया। लोक कला की बारीकियों को समझाया गया तथा बच्चों के प्रयास को सराहा तथा आधुनिक युग में लुप्त हो रहे बाद्य यंत्रों के बारे में चर्चा की। निर्णायक जर्नलिस्ट श्री राहुल पन्त जी द्वारा स्वर्गीय श्री एन० एन० डी० भट्ट जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा बच्चों को उनके प्रयासों के लिए प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्या द्वारा अपने धन्यवाद संबोधन में सभी विद्यालयों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रक्षिता साह के द्वारा किया गया। इस विशेष अवसर पर वियरशिवा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की प्रबन्धक श्रीमती निरूपमा मट्ट तलवार, सचिव श्री तिलक राज तलवार एवं अध्यक्ष श्री नीरूपेन्द्र तलवार द्वारा सबको शुभकामनाएँ दी गई तथा सभी का आभार जताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.