40 total views
फायर यूनिट अल्मोड़ा ने सड़क पर गिरे पेड़ को काटकर बाधित आवागमन को किया सुचारु
अल्मोड़ा 26 अप्रेल .23 फायर यूनिट अल्मोड़ा ने धार की तूनी मे अवरुद्ध मार्ग को ठीक किया प्राप्त सूचना के अनुसार जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि अल्मोड़ा धार की तूनी के पास एक पेड़ गिरा हुआ है जिससे आवागमन पूर्ण रुप से बाधित हो गया है। फायर यूनिट टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर सड़क पर गिरे पेड़ को वुडन कटर से काटकर बाधित आवागमन को सुचारु किया गया।
फायर यूनिट टीम अल्मोड़ा
1-लीडिंग फायरमैन राजकुंवर राणा
2- चालक मुकेश सिंह
3- फायरमैन भुवन कुमार
4- फायरमैन धीरेंद्र सिंह