132 total views

अल्मोड़ा कोसी स्वच्छ्ता अभियान में लगभग तीन हजार से अधिक लोग जुटेंगे तथा अल्मोड़ा जनपद के अन्तर्गत पचास किलोमीटर के दायरें में यह अभियान चलेगा यह जानकारी जिलाधिकारी वंन्दना व मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह व जिलाधिकारी ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कही अभियान का संयोजन मुख्य विकास अधिकारी कर रहे है उन्होंने बताया कि इतना ब्यापक स्वच्छता अभियान किसी नदी को लेकर पहली बार किया जा रहा है इसे लिम्का बुक आंफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया जायेगा । इसके लियें ड्रोन कैमरों से नजर रखी जायेगी । इस अवसर पर जिलाधिकारी वन्दना ने जनपद के द्वाराहाट भिकियासैण , चौखुटिया , रानीखेत अल्मोड़ा दन्यां आदि स्थानों में स्वच्छता अभियान की जानकारी दी जिलाधिकारी ने कहा कि जिन स्थानों में नगर पंचायतों के पास भूमि नही है उसके लिये प्रस्ताव बनाकर भेजे गये है ।उन्होंने कहा कि इसके लिये कस्बों से यूजर चार्ज लिया जा रहा है जो क्षेत्र नगर पंचायत मे नही है वहां जिलापंचायत से कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है । सोमेश्वर में कोसी के पास जमा कूड़ा जिला पंचायत द्वारा निस्तारित किया गया है जिलाधिकारी मे कहा कि गीला कूड़ा व सूखा यगि अलग -,अलग निस्तारित हो सूखे कूड़े को रिसाईकिल किया जा सकता है । कोसी स्वच्छता अभियान ,सात नवम्बर को एक साथ सम्पन्न होगा , इस अभियान में ग्राम पंचायत , महिला मंगल दल , स्कूल तथा सामाजिक संगठमों का सहयोग लिया जायेगा , ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.