71 total views
अल्मोड़ा सीपीआईएम के नेता दिनेश पांडे का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया दिनेश पांडे 55 वर्ष के थे .।छात्र राजनीति से जन सरोकारों के साथ जुडे हुई दिनेश पांडे आजीवन सामाजिक कार्यों में संलग्न रहे उनके निधन से सामाजिक क्षेत्र में एक अपूरणीय क्षति हुई है। दिनेश पांडे अपने पीछे अपने माता पिता पत्नी व बच्चों के साथ ही आपने बहनो को छोड़कर चले गए आज शाम 4:00 बजे के आसपास दिनेश पांडे को अचानक दिल का दौरा पड़ा परिजनों उन्हें चिकित्सालय ले गये जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दिनेश पांडे गहरा दुख व्यक्त किया है कल विश्वनाथ घाट में दिनेश पांडे का अंतिम संस्कार किया जाएगा