67 total views
बागेश्वर के काफलीगैर तहसील के मटेला गांव में सितारगंज से आई युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई सूत्रों के अनुसार युवती सितारगंज से अपने काफलीगैर के गांव मटेला आई थी युवती का नाम आरती रौतेला , पुत्री बालम् सिंह रौतेला उम्र 17 वर्ष अपने चाचा के पास कन्यां गौरा धन का फार्म जमा कराने आई थी आई थी , इसके बाद वह कपकोट तहसील मे भण्ड़ारी गाव अपने नैनीहाल पहुंच गई
वीते गुरुवार उसने भोजन किया व सोने चली गई उस समय तक युवती ठीक थी रात मे उसके साथ क्या हुवा यह रहस्य बना हुवा है , वह सुबह नही उठी , तो जब परिजन उसे उठाने गये तो वह उठी ही नही, आनन -फानन मे उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों मे उसे मृत घोषित कर दिया । युवकी ने राजकीय इन्टर कालेज कपकोट से इन्टर की परिक्षा पास की थी, बर्तमान मे वह बी ए प्रथम वर्ष में पढ रही थी व सितारगंज मे अपने माता पिता के साथ रह रही थी । कोतवाल कैलाश सिंह रौतेला ने बताया कि युवती का पोस्टमास्ट्रम कराकर परिजनों को शव सौप दिया है , मृत्यु के कारणों का पोस्टमास्ट्रम से ही पता चलेगा । इस घटना से नैनीहाल में परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है ।