71 total views

आगामी लोकसभा चुनावों में एकजुटता के साथ चुनाव मे उतरने के लिये , बी जेपीने कमर कस ली है , ऐजेन्सियों की खबरो रे अनुसार प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 18 जुलाई को एन डी की बैठक बुलाई गई है , पार्टी अध्यक्ष जे पी नड़्डा ने इसमें शामिल होने के लिये घटक दलों को न्यौता भेज दिया है । जिसमे विहार से लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पाशवान , अपना दल से जीतन राम माझी , व आन्ध्र से तेलगू देशम पार्टी के चन्द्र बाबू नायडू शामिल है, ।

यद्यपि बी जे पी स्वयं के बलबूते पर पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता मे है पर कई राज्यों मे बी जे पी ज्यादा ध्यान दे रही है , जिसमे राजस्थान मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ शामिल है । इन राज्यों मे बी जेपी ने काग्रेस सेनिपटने के लिये विशेष प्लान बनाया है साथ ही हाल के दिनों में कुछ राज्यों मे बी जे पी ने सत्ता गवाई है जिसमे पंजाब ,हिमाचल ,छत्तीसगढ.आदि राज्य है ,इन राज्यों मे बी जे पी लोकसभा चुनावों मे बेहतर प्रदर्शन करना चाहती है । इसके लिये पार्टी स्तर पर तैयारिया भी आरम्भ होगई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.