Loading

अल्मोड़ा, 8 मई 2024 मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उनके द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रस्तावित कार्ययोजना को स-समय पूर्ण कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिला विकास अधिकारी एस०के०पंत द्वारा अवगत कराया गया कि एम०जी० नरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद को कम से कम 14 लाख मानवदिवस सृजित करने का लक्ष्य राज्य सरकार द्वारा दिया गया है। अभी तक माह अप्रैल के लक्ष्य के सापेक्ष जनपद द्वारा शत-प्रतिशत पूर्ति कर ली गई है। वर्तमान तक जनपद द्वारा श्रमांश में 01 करोड़ से अधिक का व्यय किया जा चुका है। योजनान्तर्गत सभी जॉबकार्ड धारकों को आधार आधारित भुगतान किया जा रहा है। बैठक में उन्होंने बताया कि आजीविका संवर्द्धन हेतु व्यक्तिगत परिसम्पत्तियों के सृजन में विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। जिससे की ग्रामीणों की आजीविका सुचारू रूप से चल सके। जल संरक्षण के कार्यों हेतु विशेष रूप से कार्ययोजना तैयार की गई है। जिन्हें वर्षा ऋतु से पूर्व ही पूर्ण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। केन्द्राभिसरण/युगपितीकरण द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्षों के कार्यों हेतु 2122.95 लाख रू0 प्रस्तावित किया गया है। जिसमें विभिन्न विभागों (कृषि, मत्स्य, रेशम, चाय विकास बोर्ड, जड़ीबूटी, पशुपालन, पंचायती राज विभाग आदि) द्वारा कार्य की मांग के आधार पर योजनाएं प्रस्तावित की गई है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाएं जो ग्राम विकास को लेकर संचालित हैं, उन योजनाओं में गति लाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अधिकारी योजनाओं से ग्रामीण लोगों के लिए आजीविका एवं आय संवर्धन पर फोकस करें एवं लोगों को उन योजनाओं का लाभ प्रदान कराना सुनिश्चित करें।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.