46 total views

रुद्रपुर – विजिलेंस की टीम द्वारा रुद्रपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय मे छापा मारकर यह तैनात सीएमओ डा़ तपन कुमार जोशी लेखाकार अनिल जोशी को 16 हजार रुपये नकद घूस लेते हुवे पकड़ा ,। इस कार्यवाही से सीएमओ ऑफिस में हड़कंप मच गया दोनों से बंद कमरे में विजिलेंस की टीम पूछताछ कर रही है

एसपी विजिलेंस प्रहलाद कुमार मीणा ने बताया कि शिकायतकर्ता ग्राम को शिवकुमार खटीमा उधम सिंह नगर में श्री पुयूर्णागिरी उक्थान समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मेहता पुत्र स्व शोभन सिंह मेहता ने विजिलैन्स मे शिकायत दर्ज की थी कि सीएमओ ऑफिस के माध्यम से टी वी रोग की रोकथाम हेतु किये गये नुक्कड़ नाचक से प्रचार हेतु किये गये भुगतान के लिये उनसे कमिशन मांगा जा रहा है । इस पर बिजिवैन्स ने जाल विछाया , तथा लेखाकार के साथ ही डा़ तपन कुमार शर्मा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (ACMO) को गिरफ्तार किया । दोनो पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988(संसोधित2018 )के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विशेष न्यायधीस भ्रस्टाचार निवारण हल्दवानी नैनीताल के सम्मुख 9 मई को प्रस्तुत किया जायेगा ।यह शिकीयत चोल फ्री नम्बर 1064 पर दर्ज कराई गई थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.