111 total views

रुद्रप्रयाग से हरिद्वार जा रही बस के तोताघाटी के समीप अचानक ब्रेक फेल हो जाने ये यात्रियों मे हडकम्प मच गया सूत्रों के अनुसार यदि चालक ने सूझबूझ का परिचय नही दिया होता तो तीस लोंगों का जीवन संकट में पड़ जाता चालक की सूझबूझ से यात्री बाल बल बचे , चालक ने बस को पहाड़ी की ओर मोड़ दिया। इससे बस खाई की ओर जाने से बच गई किन्तु बस की तेज गति होने से बस पहाड़ी से टकरा गई बस के पहाड़ी से टकराते ही बस सड़क पर पलट गई। इससे बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई।

यहां से गुजर रहे लोगों ने वाहन रोककर बस में फंसे यात्रियों को एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना मिलने पर देवप्रयाग थाने से प्रभारी निरीक्षक देवराज शर्मा, एसएसआई अनिरुद्ध मैठाणी, बछेलीखाल चौकी प्रभारी रविंद्र डोभाल आपदा व पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने सभी यात्रियों को अन्य वाहनों से ऋषिकेश व हरिद्वार की ओर रवाना किया। शर्मा ने बताया कि बस में बच्चों और महिलाओं सहित 30 लोग सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं। चालक से दुर्घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। घटना बृहस्पतिवार दोपहरके समय घटित हुई । उस समय सड़क में भी पर्याप्त ट्रेफिक था गनीमत रही कि बस किसी अन्य वाहन से नही टकराई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.