87 total views

भवाली (नैनीताल) भवाली में आज जिला प्रशासन की पहल पर शिप्रा नदी पर सफाई अभियान चलाया गया इस अवसर पर जीवनदायिनी शिप्रा नदी में गंदगी फैलाने पर जिलाधिकारी ने कई लोगों के चालान काटे शिप्रा नदी के दोनों तटों पर 14 किलोमीटर तक जिला प्रशासन ने सफाई अभियान चलाया स्कूली बच्चों बच्चों को जनप्रतिनिधियों ने अपनी भागीदारी की|

शिप्रा नदी भवाली के मुख्य बाजार से होते हुए गुजरती है बाजार के अधिकांश व्यापारी इस नदी में अपना कूड़ा वह सेवर बात है सीवर भी बहाते हैं । आवासीय भवनों की गन्दा पानी भी इसी नदी में जाकर गिरता है । जिससे नदी का पानी अत्यधिक प्रदूषित हो गया है ।इस नदी को साफ करने के लिए शीवर की उचित व्यवस्था करना बहुत ही जरूरी है साथ ही नगर के व्यापारियों को भी नदी की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है इसके लिए जिला प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए जनजागृति भी शिप्रा नदी को स्वच्छ रखने में मददगार हो सकती है। गन्दगी को देखकर जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल ने नाराजगी ब्यक्त की तथा कई दुकानदारों के चालान काटे । जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल ने कहा कि सभी लोग मिलजुल कर नदी को स्वच्छ बनाये कूड़ा निस्तारण का उचित प्रवन्ध करे स्कूली बच्चे टाफी आदि खाकर रेपर नदी नालों मे ना फैके कर्मचारियों को भी बढचढ कर इस कार्य मे योगदान देना चाहिये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.