Loading

जागेश्वर/अल्मोड़ा, उत्तराखंड यूथ नेटवर्क अल्मोड़ा से जुड़े सदस्यों ने जागेश्वर से वॉयस फॉर ग्रीन अर्थ अभियान शुरू किया।
इस अभियान की शुरुआत जागेश्वर में देवदार के वृक्षों को बचाने की अपील के साथ हुई, जिसके तहत युवा सदस्यों ने वृक्षों को फ्रेंडशिप बैंड (मित्रता सूत्र ) बांधा और वृक्ष मित्र अभियान का शपथ पत्र भरा। इस दौरान स्थानीय‌स्तर पर भी लोगों और युवाओं से इस अभियान से जुड़ने की अपील की।
उत्तराखंड यूथ नेटवर्क की राज्य‌ संयोजक भारती पांडे ने अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि वनों और वृक्षों से उत्तराखंड की जनता का आत्मीय लगाव है, वृक्षों को बचाने के लिए ही यहां चिपको जैसा प्रसिद्ध आंदोलन हुआ, उन्होंने कहा कि जनता के वनो के साथ इस आत्मीय लगाव और जुड़ाव को समझते हुए हमें देवदार के वृक्षों को बचाने की अपील कर रहे हैं, निकट भविष्य में और भी कार्यक्रम किए जाएंगे।
इस मौके पर भारती पांडे, एसएसजे परिसर के छात्र संघ की छात्रा उपाध्यक्ष दीक्षा सुयाल, भावना पांडे, राकेश कुमार, ममता बिष्ट, दीपांशु पांडे आदि मौजूद थे।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.