25 total views

कोरोना कल से पूर्व रेलवे द्वारा  अपने यात्रियों को  दी जा रही  कई सुविधाये अब तक बाहर नहीं हुए है । जिससे यात्रियों को  अब भी कई असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है ।कोरोना कल से पूर्व देश के वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे में 40% टिकट मे छूट दी जाती थी किन्तु अब  सामान्य हालात पैदा होने के बाद भी रेलवे द्वारा यह सुविधा बहाल  नही की गई है। रेलवे द्वारा प्लेटफार्म टिकट को भी महंगा किया गया है यही नहीं कई रेलगाड़ियां जिसमें समान्य  दर्जे के नागरिक यात्राएं क्या करते थे ,अब तक बहाल नही की गईहै । इस लोक सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बेरोजगारी की साथ ही महंगाई व रेलवे को भी अपना चुनावी मुद्दा बनाया है जिसे भारतीय जनता पार्टी  असहज  महसूस कर रही है। देश में प्रथम चरण के मतदान संपन्न हो जाने के बाद अब राजनीतिक दल दूसरे  चरण के मतदान की तैयारी में लगे हुए पप्रथम चरण के मतदान के बाद जहां भारतीय जनता पार्टी मतदान बढाने को लेकर  आत्म मंथन कर रही है ।वही कम मतदान के  बाद  कांग्रेस पार्टी  व इण्ड़िया गठबन्धन में एक उत्साह का संचार हुआ है। अभी भी देश में मोदी अपनी पार्टी के लिए वोट हासिल करने वाले नेताओं में प्रमुख नेता बने हुए हैं ।किंतु विपक्षी गठबंधन भी अपने लिए आशा की उम्मीद करने लगा है पर प्रथम चरण के मतदान के बाद मीडिया का रूख  भी विपक्षी गठबंधन की तरफ आंशिक रूप से बदला हुवा नजर आ रहा है ।कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे  ने  एक इंटरव्यू में  कहा है कि   उनका बिरोध मोदी से नहीं मोदी की नीतियों से  है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.