119 total views


अल्मोड़ा, 16 दिसंबर परियोजना निदेशक चन्द्रा फर्त्याल ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत अल्मोड़ा जनपद के विकासखण्ड स्याल्दे के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बुरांशपानी में गठित 06 स्वयं सहायता समूहों का एक ग्राम संगठन बुरांश महिला ग्राम संगठन बनाया गया जिसमें कुल 58 सदस्य है समूह से जुड़ने के पश्चात् विभाग द्वारा परियोजना अन्तर्गत समूहों को रिवाल्विंग फण्ड, सामुदायिक निवेश निधि एवं समूहों का सीसीएल का लाभ लेकर लाखोरी मिर्च उत्पादन कर आत्मनिर्भर की ओर अग्रसर है। पिछले वर्ष बुरांश महिला ग्राम संगठन अन्तर्गत 07 कुन्तल सूखी साबुत मिर्च रामनगर मण्डी में भेजर सात लाख रूपये का सदस्यों द्वारा व्यवसाय किया गया। उन्होंने बताया कि बुरांश महिला ग्राम संगठन के सभी सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं कृषि विभाग का धन्यवाद प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.