142 total views

अल्मोड़ा आगामी शनिवार यनि कल दिनांक 17 दिसंबर को नगर पालिका सभागार मे 2.00 बजे से एक एक सर्वदलीय बैठक आहूत की जाएगी यह जानकारी देते हुवे नगर ब्यापार मण्डल के अध्यक्ष व संयोजक शुशील साह ने बताया कि बैठक में मल्ला महल मे तहसील को पुनः स्थापित करने के लिए चल रहे आंदोलन और प्रशासन के ढुल -मुल रवैए के कारण आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा । यह बैठक सभी संगठनों को लेकर आयोजित की जा रही है ,और कल ही आंदोलन की रूप रेखा भी निर्धारित की जाएगी , उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत , माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के आश्वासन हाद भी इस दिशा में कोई स्पष्ठठ कार्यवाही नही हो रही है इस विषय में जिलाधिकारी के साथ जनप्रतिनिधियों की बैठकें हो चुकी है जिसमे आश्वासन दिये जाने के बाद भी कार्यवाही नही हो रही है जिससे कही ना कही जनती न ब्यापारियों मेंभी रोष है,। तहसील व जिला मुख्यालय के शहर से दूर चले जाने से उपभोक्ताओं को भी काफी दिख्ते है , इससे नगर से अर्जित सरकारी राजस्व में भी कमी की आशंका है । ब्यापार चरमरा गया है । उन्होंने कहा है कि सरकार जनहित को दरकिनार कर रही है , जिसके लिये बैठक मे आन्दोलनात्मक रणनीति तैयार की जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.