305 total views

अल्मोडा 28 फरवरी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, भारत के प्रथम राष्ट्रपति, संविधान सभा के अध्यक्ष ‘भारत रत्न’ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी को उनकी पुण्यतिथि पर आज कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से डा़ राजेन्द्र प्रसाद को श्रद्धान्जली  दी दा रही है । ट्वीटर पर हजारों लोगों ने उन्हें उनकी पुँण्यतिथि पर  श्रद्घान्जली दी ।

लोगों मे उन्हे याद करते हुवे कहा कि सादगी, शुचिता व सरलता से परिपूर्ण आपका त्यागमय जीवन सदियों तक प्रेरणास्रोत रहेगा।

 अगस्त 1961 को भयंकर बीमारी के बाद वे ठीक हो गए किन्तु . राष्ट्रपति का कार्यकाल पूरा होने के बाद वे पटना आए थे.।उस समय उनको मात्र 1100 रुपये पेंशन मिलती थी.।उन्होंने पटना के सदाक़त आश्रम में सेवानिवृत्त होने के बाद अपना जीवन गुज़ारा और 28 फरवरी, 1963 को यहीं उनकी मृत्यु भी हुई.। डा0 राजेन्द्र प्रसाद संबिधान  सभा के अध्यक्ष थे उनके नेतृत्व  में संबिधान सभा मे कई समितियों ने काम किया । जिसके फलस्वरूप देश मे आजाद भारत की  नीव पड़ी