339 total views


अल्मोड़ा 31 जनवरी, 2022 जिला वनाग्नि सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में नवीन कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में पिछले 02 वर्षों में जिन क्षेत्रों में वनाग्नि की घटना अधिक घटित हुई है उन क्षेत्रों को चिन्ह्ति करते हुए उन क्षेत्रों हेतु 10 फरवरी से पूर्व एक ठोस कार्य योजना तैयार कर ली जाय, ताकि इस वर्ष वनाग्नि की घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि इन क्षेत्रों में ग्राम स्तर तक वनाग्नि को रोकने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाय। उन्होंने कहा कि वनाग्नि से वनस्पति के साथ-साथ कई प्रजातियॉ लुप्त हो रही हैं वन्य जीवों के साथ जंगलों को बचाने के लिए जनपद में प्रत्येक ग्राम पंचायतों, राजस्व विभाग, ग्राम्या विभाग, अग्निशमन विभाग, ग्राम प्रधान, महिला एवं युवक मंगल दल आदि को जागरूक रहना होगा जिससे आस-पास में लगने वाले वनाग्नि को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि पूर्व में जिन लोगों द्वारा आपदा प्रबन्धन विभाग से प्रशिक्षण प्राप्त किया है उन लोगों का भी सहयोग लिया जाय। वनाग्नि को रोकने हेतु नेहरू युवा केन्द्र के वालियंटर्स द्वारा भी जागरूकता अभियान विभिन्न स्थानों पर चलाय जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि वनों में लगने वाली आग से कई दुष्परिणाम सामने आते है इसके लिए वनों में किसी भी क्षेत्र में वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए बेहतर प्रबन्ध किये जाय।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के तुरन्त बाद विकासखण्ड स्तर व ग्राम पंचायत स्तर पर वनाग्नि सुरक्षा समिति का गठन करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि इस कार्य हेतु जिन कार्मिकों की तैनाती की जानी है उनका एक डाटबेस समय से तैयार कर लिया जाय। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी माहतिम यादव, प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयम डी0सी0 पंत, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।