320 total views

अल्मोड़ा 29 मई द्वाराहाट पुलिस द्वारा “विश्व तम्बाकू निषेध दिवस” पर स्कूली छात्र-छात्राओं को तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ दिलायी, तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरुक किया गया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा दिये गये निर्देशानुसार चलाए जा रहे हैं नशा मुक्ति अभियान के तहत आज दिनांक 31. मई 2022 को द्वाराहाट पुलिस द्वारा मिशन इंटर कॉलेज द्वाराहाट में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं को तंबाकू सहित अन्य नशीले पदार्थ के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव एवं उनकी रोकथाम के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक किया गया इसके अलावा साइबर क्राइम, महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों, यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई, तथा साइबर अपराध से संबंधित टोल फ्री नंबर 1930, एवं अन्य विभिन्न पुलिस हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया ।