296 total views

अल्मोड़ा 9 अप्रैल निर्धारित कार्यकर्म के अनुसार उतराखंड पेन्शनर्स वेलफेयरऔर्गनाइजेशन अल्मोड़ा की बैठक नगरपालिका सभागार में आज 09/4/22साय4बजे से सम्पन्न हुई बैठक में पेंन्शर्स को सत्यापन में हो रही परेशानी पर बिचार विमर्श किया गया महासचिव ने बताया कि पाडेखोला कोषागार कार्यालय जाने में यातायात की बहुत परेशान हो रही है ।गाड़ी की व्यवस्था न होने से बरिष्ठ नागरिक दुखी है चूकि वर्तमान में ओ टी पी की व्यवस्था शासन द्वारा की है जिस कारण पेंशनर को कोषागार जाने में परेशान है माग की गई की मुख्यालय में एक काउंटर खोला जाय बैठक मे पेंशनर्स द्वारा माग की गई की पेंशनर्स को पूर्व की तरह निशुल्क चिकित्सा सुविधा करने के शीघ्र आदेश किये जाय राज्यस्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा विकल्प के प्रावधान स्पष्ट नहीं किये है जिस कारण से पेन्शनर्स विकल्प नहीं भर रहे हैं देहरादून तथा उसके नजदीक के पेन्शनर्स द्वारा ही विकल्प भरे है माग की गई कि विकल्प के प्रावधान स्पष्ट किये जाय बैठक में राशिकरण की अवधि 15 वर्ष के स्थान पर 10वर्ष करने की माग की गई क्योकि बैंक द्वारा ब्याज दर बहुत कर दी गई है बैठक में यह भी माग की गई कि पेन्शनर्स की पेंशन र्में 65वर्ष में 5प्रतशत 70वर्ष उपरांत 10प्रतशत 7५वर्ष उपरांत 15प्रतशत की बढ़ोतरी की जाय श्री गिरीश चन्द्र जोशी सेवानिवृत्त वैयक्तिक सहायक को कोषाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया बैठक में श्री नवीन पाठक पी एस सत्याल लक्ष्मण सिंह ऐठानी डा गोकुल सिंह रावत चन्द्र मणी भट्ट डा जे सी दुर्गापाल सु श्री पुस्पा कैडा श्रीमत लीला खोलिया रमेश चन्द्र जोशी गिरीश चन्द्र जोशी पूरन लाल साह गिरीश चन्द्र जोशी नवीन लाल साह मथुरा दत्त मिश्रा किशन चन्द्र जोशी के एस नयाल किशोर चन्द जोशी एम सी काण्डपाल विपिन चन्द्र जोशी राजेन्द्र सिंह नेगी गिरीश चन्द्र मल्होत्रा नवीन चन्द्र पंत आदि उपस्थित थे बैठक की अध्यक्षता डा गोकुल सिंह रावत संचालन हेमचन्द्र जोशी ने की