316 total views


रामनगर 25 फरवरी ( नैनीताल )पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा पत्रकार की गिरफ्तारी पर उत्तराखण्ड़. परिवर्कन पार्टी ने आक्रोश ब्यक्त किया है ।उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ,वन ग्राम संघर्ष समिति रामनगर ने मुख्य सचिव उत्तराखंड, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड देहरादून को ज्ञापनभेज कर पिथौरागढ़ पुलिस प्रशासन द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगड़ने के मिथ्या आरोप में गिरफ्तार जनज्वार के पत्रकार किशोर राम की तुरंत रिहाई व उस पर लगाए गए मुकदमों को वापस लेने और दलित रामी राम की हत्या एवं दो नाबालिक बहनों के साथ किए गए दुराचार के आरोपियों को गिरफ्तार कर सजा दिलवाने की मांग को लेकर मुख्य सचिव उत्तराखंड एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को ज्ञापन भेजा है

ज्ञापन मे कहा गया है कि मिथ्या आरोप में गिरफ्तार एवं जेल में बंद जनज्वार के पत्रकार किशोर राम को अविलंब रिहा किया जाए, उन पर दर्ज मुकदमों को वापस किया जाय ,-बलात्कार एवं हत्या की आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।पिथौरागढ़ पुलिस एवं प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार के परिजनों के साथ सहानुभूति दिखाने के बजाय आरोपियों जैसा व्यवहार करने ,मुकदमा न लिखने एवं आरोपियों पर कार्रवाई न करने की उच्च स्तरीय जांच कर जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने ।पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा एवं जान-माल से सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग की गई है ।