Loading

अल्मोड़ा 1जनवरी 2022 गो सदन ज्योली मे आज सर्व रोग निवार्णार्थ यज्ञ ऎसम्पन्न हुवा । वर्ष के पहले दिन बहुत से लोॆगों मे गौ सदन पहुंच कर गायों को गौ ग्रास खिलाया । आज कटारमल पहुंचे लोगो मे हौ सदन पहुंच कर गौ शाला मे अपना योगदान दिया । इऎस अवसर पर गौ सदन के सचिव दयाकृष्ण काण्ड़पास ने कहा । कोरोना काल मे मनुष्यों का ही जीवन खतरे मे नही पड़ा अपितु गौवंश का जीवन भी खतरे मे पड़ गया ऐसे मेसमाज के कई लोगो ने आगे आकर अपना योगदान दिया ।. दयाकृष्ण काण्ड़पाल ने कहा कि वर्तमान में स्थानाभाव के कारण गौ शाला मे नई गायों को प्रवेश नही दिया जा रहा है बहुत सेलोंग गौ शाली में गायों को रखने हेतु दबाव देते है किन्तु गायों के चारा , देखरेख व रखरखाव मे बहुत ब्याय आता है । लोंगो को इस ओर भी जरूर सोचना चाहिये गौ शाला के संरक्षक चन्द्रमणी भट्ट ने कहा कि समाज के जागरूक व गौ भक्ति मे लगे लोंग उन्हें मासिक इंशदान देते हैदिससे गौ शाला मे गायों का भरण पोषण हो रहा है । बर्तमान मे सरकार द्वारा गौ शाला को कोई आर्थिक सहयोग नही मिल रहा है । यह बिना सरकारी सहयोंग के निजि मदद से चल रही है । यज्ञ बसन्त बल्लभ पन्त ने सम्पन्न कराया इस अवसर पर नवीन सनवाल ।.पू जा सनवाल मिनाक्षी भावना देवी जानकी काण्डपाल मनीष काण्डपाल भैभवी , हिताक्ष, महेन्दर सिहं ,मनोज लोहनी , आदि लोग शामिल रहे व गौ सेवा मे अपना योगदान दिया ।

Author