320 total views

देहरादून 31 मार्च शिक्षा विभाग ने अपने ताजा आदेश मे कहा है कि कोरोना के कारण शुरू हुई ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था अब खत्म की जा रही है। अब एक अप्रैल से उत्तराखंड में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा एक से बारहवीं तक कि आफ लाइन कक्षाएं शुरू हो रही है। शिक्षा विभाग की ओर से सभी ऑनलाइन कक्षाओं की बाध्यता समाप्त कर दी गई है जानकारी के अनुसार अब तक जो भी स्कूल खुले थे उनमें इसमें अभिभावकों की सहमति से ही छात्र-छात्राएं स्कूल जा रहे थे ।लेकिन कोरोना के मामले में कमी आने के बाद अब राज्य में एक बार फिर से ऑफलाइन पैटर्न प्रारंभ होगा ।हर बच्चे का स्कूल आना अनिवार्य होगा। हालांकि अभी शिक्षा विभाग की ओर से कोरोना के नियमों के पालन की हिदायत दी गई है जिससे शिक्षकों और छात्र छात्राओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े उत्तराखंड में कोरोना ढलान पर है स्थिति को सामान्य होता देख शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है। तथा तत्सम्बन्धी आदेश जारी कर दिये है ।