17 total views
जाड़ों के मौसम में बदलाव के साथ ही देश के विभिन्न भागों में लोग खांसी जुकाम और बुखार के शिकार हो रहे हैं। अल्मोड़ा जैसे छोटे से नगर मे केवल एक जिला चिकित्सालय में ही 600से अधिक रोगी पंजीकृत हो रहे है इनमें खांसी इतनी ज्यादा है कि कई दिनों तक नहीं जा रही किन्तु चिकित्सकों का कहना है यह तकलीफदेह जरूर है पर जानलेवा नही है । देश में दूसरी सबसे बड़ी विमारी ब्लड़ सुगर व पेट से सम्बन्धित है ये बिमारी सिक्के की तरह है जो एक बार शरीर में घर कर जाने के बाद उम्र के साथ बढ़ती जाती है। ब्लड़ सुगर तो एक महामारी का स्वरूप ले चुका हू । ब्लड सुगर एक ऐसी बीमारी है जो उम्र के किसी भी पड़ाव पर ब्लड शुगर बढ़ते ही लग जाती है।उम्र बढ़ने के साथ ही ब्लड़ सुगर का स्तर बढ़ता जाता है।पूरे देश मे यह बिमारी महामारी का स्वरूप ले चुकी है । यह बिमारी क्यों फैल रही है ।शोध का बिषय है ।एक सामान्य बात यह है कि इन दिनों खान पान की तूलना में शारिरिक श्रम मे कमी , दवाईयों का अत्यधिक प्रभाव तथा फसलों मे पेप्सीसाईड का अत्यधिक प्रयोग भी इन विमारियों के लिये जिम्मेदार हैं । अत्यधिक खाना व काम से जी चुराना केवल बौद्धिक कार्य से ही सन्तुष्ट हो जाना शारिरिक श्रम से जी चुराना भी इस रोग का कारण है ।