Loading

अल्मोड़ा आज जिला व्यापार मंडल और नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा ने जाखंन देवी मै सीवर लाइन पड़ने से मार्ग मै उत्पन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी अल्मोड़ा से मुलाकात करी और समस्याओं से अवगत कराया और संबधित विभाग जल निगम की लचर कार्यशैली पर वार्ता की,
एक महीने की परमिशन लेकर 5 महीने काम को खीच दिया गया है और काम अभी भी पूरा नहीं हुआ है पूरे नगर का यातायात और व्यापार खतम हो चुका है व्यापार मंडल अल्मोड़ा द्वारा जिलाधिकारी महोदय से इस कार्य को रात मै कराने की अपील की गई है और संबधित विभाग और अधिकारियो की ढिलाई बरतने पर इन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने को भी कहा गया है, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुशील साह ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा से समस्त व्यापारियों की तरफ से निवेदन करा की बचे कार्य को जल्द से जल्दअपनी निगरानी मै पूरा कराए , और कार्य को रात को कराया जाए दिन भर रास्ता बंद न किया जाए, व्यापारियों और आम जनता की तकलीफ को नजर अंदाज न किया जाए
इसी क्रम मै अल्मोड़ा नगर व जिला व्यापार मंडल अल्मोड़ा द्वारा जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से माननीय मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी कैची धाम मैं बायपास के निर्माण हेतु ज्ञापन सोपा गया और समस्त अल्मोड़ा जिले के व्यापारियों ओर आमजनमानस की तरफ से अपील की गई की शीघ्र अति शीघ्र इस बायपास का निर्माण सुरु किया जाए क्योंकि आने जाने वाले टूरिस्ट और यात्रीयो को बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अल्मोड़ा हल्द्वानी की यात्रा मै तीन घंटे लगने वाला समय अब 6 घंटे हो गया है, पहाड़ों का टूरिज्म भी कैंची में लगने वाले जाम के कारण काफी प्रभावित हुआ है
अतः इस बायपास का निर्माण शीघ्र कराया जाए, जिलाधिकारी अल्मोड़ा से मिलने मै जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील साह कार्यकारी अध्यक्ष संजय अग्रवाल नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय वर्मा , वरिष्ट नगर उपाध्यक्ष मुकुल जोशी सयुक्त महामंत्री दिनेश मठपाल जिला मंत्री अतुल पांडे जिला सरक्षक राकेश तिवारी नगर उपसचिव आशीष भारती, जिला उपाध्यक्ष पवन साह आदि पदाधिकारी उपस्थित थे

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.