99 total views

अल्मोड़ा सी एम के अल्मोड़ा आगमन पर आज नगर व्यापार मंडल अल्मोडा द्वारा तहसील को पुनः मल्ला महल मे स्थापित करने के लिए माग पत्र सौपा तथा इस निषय मे वार्ता की प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि तहसील के स्थानान्तरण से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । आन्दोलन के समर्थन में जन प्रतिनिधियो एवंम संगठनो द्वारा ब्यापार संघ को दिये गये सर्मथन एवंम सर्मथन पत्र का हवाला देते हुवे प्रतिनिधिमण्डल मे सी एम के सम्मुख मांंग उठाई कि मल्ला महल मे ही तहसील वापस लाई जाय इससे सरकार पर कोई बित्तीय भार भी नही पड़ेगा । इस अवसर पर सी एम ने कहा कि इस प्रकरण में वार्ता करके निर्णय लिया जायेगा । ब्यापार संघ के आन्दोलन को अब तक समर्थन देने वालों मे नगर क्षेत्र से सौरभ बर्मा सभासद एन टी डी वार्ड ,दीप्ती सोनकर मुरली मनोहर वार्ड,तरन्नुम बी रामशिला वार्ड ,दीपा साह सैलाखोला वार्ड,सचिन कुमार आर्या राजपुरा वार्ड ,रेखा अल्मिया रेलापाली वार्ड,जगमोहन बिष्ट बालेश्वर वार्ड ,टैक्सी यूनियन अल्मोडा,प्रान्तीय उघोग व्यापार मंडल अल्मोडा, देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ उत्तराखंड फड व पटरी यूनियन अल्मोडा,होटल ऐसोशियेशन अल्मोड़ा के अध्यक्ष अरुण वर्मा,उत्तराखण्ड क्रांन्ति दल , हिन्दू सेवा समिति ,ग्रामीण क्षेत्र से प्रधान प्रेमा देवी झसियाटाना, से हंसा मर्तोलिया, ग्राम पंचायत गोलनाकरडिया से ,गोपाल दत तिवारी ग्राम प्रधान डोबा व प्रधान संगठन प्रदेश महासचिव ,हीरा देवी ग्राम पाण्डे तोली से ,विमला आर्या ग्राम पंचायत खेती,से पिकी बिष्ट ग्राम प्रधान सरसो से देवेन्द् सिह बिष्ट ग्राम प्रधान बख,से प्रशांत पवार ग्राम प्रधान सिकुडा से राजेन्द् सिह बिष्ट ग्राम प्रधान माल,से राधा देवी ग्राम प्रधान खत्याडी,से ममता रावत ग्राम प्रधान बडसिमी से अर्जुन सिह ग्राम प्रधान सेनार से ,कमल सिह अधिकारी ग्राम प्रधान ढौरा से धीरज वर्मा ग्राम प्रधान खगमराकोट,जिला पंचायत सदस्य मानीआगर शिवराज बनौला,जि वीसीला पंचायत सदस्य लमगडा देवेन्द् सिह बिष्ट,जिला पंचायत सदस्य खत्याडी नन्दन आर्या , जिला पंचायत सदस्य माल़ किरन टम्टा ब्लाक प्रमुख बबीता भाकुनी हवलबाग,ब्लाक प्रमुख भैसिया छाना खुशबू पाण्डे,आदि ने अपने क्षेत्र की जनता के हित को देखते अपना सहयोग दिया है सी एम से इस मुलाकात में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रीतेश पांडे, सचिव मयंक बिष्ट, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, उपसचिव राहुल बिष्ट , अमन नज्जोन , पूर्व दर्जा मंत्री केवल सती, दुग्ध संघ फेडरेशन के वाइस चेयरमैन दीप डांगी , रेड क्रॉस के अध्यक्ष मनोज सनवाल , और तिलोचंन्द्र जोशी , शहजाद कश्मीरी, आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.