41 total views
अल्मोड़ा – ब्यापारी नेता नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे सूरज साह का आज देहरादून में निधन हो गया है, सूरज साह के निधन से उनके परिजनो शुभ चिम्तकों ब्यापारियों व सामाजिर कार्ृकर्काओं ने शोक ब्यक्त किया है । सूरज साह ने अपना सम्पूर्ण जीवन व्यापार व ब्यापार मंडल और व्यापारियों के हितों के लिये संघर्ष में लगाया सूर्ज साह 72 वर्ष के थे , सभी व्यापारी इस दुखद घटना से नगर व्यापार मंडल के सभी पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी, प्रदेश के पदाधिकारियों कार्यकारणी सदस्यों , और संभ्रांत जनता उनके निधन पर शोक व्यक्त करती किया हैं , अल्मोड़ा व्यापर मंडल के सभी वर्तमान और पूर्व अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष , उपसचिव, महिला उपाध्यक्ष आदि ने सूरज साह के निधन पर गहपा दुख ब्यक्त किया है तथा उनके निधन पर पर शोक व्यक्त किया है ब्यापार मंण्डल के अध्यक्ष सुशील साह उपाध्यक्ष अनिता रावत , किशन गुर्रानी , हरेन्द्र बर्मा , पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी उलोवा के पूरन चन्द्र तिवारी , दयाकृष्ण काण्ड़पाल , जगत रौतेला , जंगबहादुर थापा , अजय मित्र , आदि ने शोक ब्यक्क किया है उनकी अन्तिम यात्रा कल उनके आवास से विश्वनाथ घाट को प्रस्थान कपेगी ।