98 total views


अल्मोड़ा, 25 दिसंबर "प्रशासन गांव की ओर" आज *"सुराज दिवस"* के अवसर पर जनपद के सभी 11 विकास खंडों की एक एक ग्राम पंचायत में प्रशासन द्वारा ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी 11 ग्राम पंचायतों के लिए एक एक नोडल अधिकारी एवं 4 सह नोडल अधिकारी प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए नामित किए हैं , जिनके द्वारा ग्राम चौपालों का आयोजन कर ग्रामीणों द्वारा उठाए गए मुद्दों एवं शिकायतों का समाधान किया गया, तथा शिकायतों को पंजीकृत किया गया। इन ग्राम चौपालों के माध्यम से विभागों द्वारा जनता को विभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं के द्वारा लाभ दिया गया एवं जनता कि समस्याओं को सुना गया। इस क्रम में ब्लॉक धौलादेवी के ग्राम पंचायत कोटुली, आरतोल में जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। यहां पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा ग्रामीणों की ज्यादातर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण भी किया गया। इस दौरान यहां विभागीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न सेवाओं से संबंधित स्टॉल भी लगाए गए, जिनके माध्यम से लोगों की समस्याओं को मौके पर ही निस्तारित भी किया गया। इस ग्राम चौपाल में जिलाधिकारी के सामने 40 शिकायतें आई, जिनके निस्तारण के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कहा कि ग्राम चौपाल में आई शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान ज्यादातर समस्याएं सड़क, आवास, किसान सम्मान निधि तथा पानी की रही। ग्राम खोला के उम्मेद सिंह ने पीएमजीएसवाई की सड़क में पैराफीट, क्रैश बैरियर बनाने की मांग रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने ईई पीएमजीएसवाई को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम नैकिना में ग्राम प्रधान द्वारा निर्माणाधीन पंपिंग योजना से पानी की मांग पर जिलाधिकारी ने संबंधित को आदेशित किया कि इस संबंध में जल्द ही कार्यवाही की जाए। इस दौरान विभागीय स्टॉल से भी जनता ने लाभ उठाया। पशुचिकित्सा विभाग द्वारा 80 पशुओं के लिए दवाएं दी गई तथा 15 पशुधन बीमा किए गए। समाज कल्याण विभाग द्वारा 12 आवेदन पेंशन के भरे गए, 3 दिव्यांगों के यूडी आईडी कार्ड के आवेदन लिए गए। श्रम विभाग द्वारा 13 श्रम कार्ड बनाए गए। आपूर्ति विभाग द्वारा यहां 17 राशन कार्डों के मामलों का निस्तारण किया गया। उद्यान विभाग द्वारा 13 किसानों को अनुदानित बीज एवं उर्वरक उपलब्ध कराया गया। आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक विभाग द्वारा 98 लोगों को दवाएं दी गई। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह द्वारा हवालबाग विकास खंड के देवली में ग्राम चौपाल लगाई गई एवं जनसुनवाई की गई। यहां मुख्य विकास अधिकारी ने लोगों की समस्याओं को सुना एवं समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.