47 total views
अल्मोड़ा कल 6 फरवरी 2023 को कैबिनेट मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा जी माननीय मंत्री पशुपालन दुग्ध विकास, मत्स्य पालन ,गन्ना विकास चीनी उद्योग,प्रोटोकॉल, कौशल विकास ,एवं सेवायोजन ,उत्तराखंड सरकार का भ्रमण कार्यक्रम है जिसमें वह सायं 7:30 बजेअल्मोड़ा सर्किट हाउस में आगमन होगा तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस अल्मोड़ा में होगा 7- -02-2023 को वह 8:00 अल्मोड़ा से गरुड़ बागेश्वर को प्रस्थान करेंगे संबधित विभागों से किसी भी कार्यकर्ता व जन प्रतिनिधि की कोई समस्या हो तो वह माननीय मंत्री जी से अपनी समस्या के समाधान हेतु वार्ता कर सकेंगे ।