37 total views
उत्तराखण राज्य आन्दोलन मे सशक्त भूमिका निभाने वाली राज्य आन्दोलनकारी सुशीला बलौनी का निधन हो गया , राज्य आन्दोलन मे उन्होने देहरादून मे शशक्त भूमिका निभाई थी , , सुशीला बलौनी लम्बे समय से बिमार थी उन्हे मैक्स अस्पताल मे भर्ती कराया गया था , ।
उन्हें बी जे पी सरकार ने राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष भी बनाया ,गया उनके निधन पर सी एम पुष्कर धामी ने कहा रि उनके निधन से सामाजिक क्षेत्र की बडी हानि हुई है । हमने राज्य के एक सच्ते हितैसी को खो दिया , मंगलवार को उन्होंने अन्तिम सांस ली ।