84 total views

नैनीतास जोशीमठ मे भू -धसाल का मामला अभी शान्त भी नही हुवा किल अब ताजा भू स्खलन नैनीतील से सामने आ रहा है नैनीताल के डीएम धीराज गर्व्याल ने भू धसाव की चपेट मे आ रहे पर्यटक स्थल टिफिन टॉप का निरीक्षण किया। यहा पूर्व में गठित सर्वे समिति की रिपोर्ट के अनुसार व्यू प्वाइंट के आसपास दरारें आ रही हैं। जांच में पता चला है कि उत्तरी और दक्षिणी छोर पर पड़ी दरारें कार्बोनेट चट्टानों के खिसकने के कारण पैदा हुई हैं। सर्वे टीम ने आकलन के बाद सुझाव दिया कि जब तक स्थाई रूप से भू-तकनीकी सर्वेक्षण नहीं हो जाता तब तक यहां आवाजाही को बंद रखा जाए।डीएम गब्र्याल ने समिति की सर्वे आख्या के आधार पर पर्यटकों और स्थानीय को व्यू प्वांइट आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया है। उन्होंने यहां चेतावनी, कॉशनबोर्ड के साथ प्रवेश स्थल के आसपास तारबाड़, बैरिकेडिंग लगाने के निर्देश दिए। डीएम के निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.