Loading

देहरादून वरिष्ट पत्रकार आर के बर्मा का निधन हो गया वे पिछले एक वर्ष से विमार चल रहे थे । आर के बर्मा को उत्तराखण्ड़ मे उनके रचनात्मक कामों के लिये याद किया जायेगा वे अपने पीछे पत्नी स्नेह वर्मा सहित चार पुत्र व दो पुत्रियां छोड गये है ।उनका दाह संस्कारळहेहरादून में श्मशान घाट लक्खीबाग मे परम्परानुसार किया गया ।डा. आरके वर्मा ने कई पुस्तकें लिखी जिसमें देहरादून के स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास के साथ ही उत्तराखण्ड़ का स्वतन्त्रता का इतिहास फिल्मोग्राफी मैजिक एवं मिस्‍ट्री, आजाद हिन्द फौज भूले बिसरे गीत, भूले बिसरे चेहरे, राजनीति के चुटकुले आदि प्रमुख पुस्तकें लिखीं, जिन्हें काफी पढा गया दैनिक नवजीवन, फिल्म फेडरेशन आफ इंडिया के जर्नल से भी वह काफी समय तक जुड़े रहे। उत्तराखण्ड़ मे फिल्म उद्योग को गति देने मे भी उनका योगदान रहा । वे फिल्म पालिसी समिति के संयोजक रहे । उनके निधन पर पत्रकारिता जगत की कई हस्तियों के साथ ही राजनैतिक जगत की हस्तियों ने भी श्रद्धान्जली दी है ।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.