148 total views

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा चौघान पाटा में आज विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए लोगों ने मजदूर दिवस मनाया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अल्मोड़ा जनपद के अध्यक्ष श्री सुरेश तिवारी जी ने की तथा कार्यक्रम में मुख्य वक्तव्य देते हुए मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष चंद्रमणि भट्ट ने कहा अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पूरे विश्व में मजदूरों को चेतना प्रदान करता है यह दिवस उन्हें एहसास कराता है कि उन्हें आज जो सुविधाएं मिल रही है वह उनके पूर्व भारतीय मजदूर नेताओं के संघर्ष और बलिदान का परिणाम है इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अल्मोड़ा जनपद के महासचिव दया कृष्णकांत पाल ने कहा कि आज के दौर में मजदूर कमजोर होते जा रहे हैं सरकार की नीतियां मजदूरों के हक और हितों के प्रतिकूल जा रही है ऐसे दौर में मजदूर यूनियन भी उदासीन दिखाई देते हैं अपने हक और अधिकारों के लिए मजदूरों को एकजुट संघर्ष के लिए आगे आना चाहिए इस अवसर पर काफी लंबे समय से चौहान पाटा में बेरोजगार युवाओं के लिए संघर्ष कर रहे विनोद तिवारी ने कहा कि आज हम उन्हें उन मजदूर नेताओं को अपनी श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने लंबे संघर्ष के बाद मजदूरों के अधिकारों को संविधान तथा संयुक्त राष्ट्र संघ में प्रतिस्थापित किया आज मजदूरों को बारह -बारह घंटा काम करने के बाद भी उचित वेतन नहीं मिल रहा है पूरे देश में संविदा के नाम पर मजदूरों के श्रम की लूट मची हुई है बेरोजगार संगठन इस लूट के खिलाफ है इस अवसर पर चंद्रमणि भट्ट, दया कृष्ण काण्डपाल, सुरेश तिवारी, पुष्कर भैसोड़ा , आदि सम्मिलित हुवे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.