Loading

बिगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मेले के द्वितीय दिवस पर नगर मे सास्कृतिक जुलूस निकाला गया । आज मेवे के द्वितीय दिवस को कदली बृक्ष का आमंन्त्रण दिया ।

इस अवसर पर नन्दादेवी मेले मे सास्कृतिक दुलूस मे सप्तरंगी सास्कृतिक जुलूसो की छटा निकली , जिसमे स्कूलों के बच्चों ने अपनी भूमिका निभाई । सीसिकृतिक टोलिया ड्योडीपोखर मे एकत्रित हुई । यहां तम्द वशीय राजाओं की कुलदेवी के मन्दिर म् मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह ने मेले का उद्घाटन किया बच्चो ने नन्दा सुनन्दा का जयकारा करते हुवे । पूरे बाजार मे सास्कृतिक जुलूसों से छटा से रंगीन कर दिया । इस अवसर पर नन्दा मैय्या का जयघोष , के साथ स्तुतिगान भी हुवा । छोलिृा नृतकों ने समा बांध दिया ।

नन्दादेवी मन्दिर मे मेला कमेटी के अध्यक्ष ममोज बर्मा मुख्य संयोजक ममोद सननाल , सास्कॊतिक संयोजक अमरनाथ नेगी किशन गुरुरानी , दिनेश गोयल रवि गोयल , राज परिवार से राजा भैय्या ने जुलूस की आगवानी की ।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.