93 total views

अल्मोड़ा पुलिस ने 09 माह से लापता नाबालिग बालक को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द,

अलिमोड़ा घर के चिराग को 09 महीने बाद सकुशल पाकर परिजनों की आँखो से बरसे खुशी के आँसू,

पुलिस की सराहना कर जताया आभार

पिछले वर्ष – 09.जुवाई 2022 को अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति चन्दन सिंह द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी कि उसका नाबालिग पुत्र उम्र 15 वर्ष घर से बिना बताये कही चले गया है वह 29 मई 22से वापता था । पिता ने बताया कि उसने काफी खोजबीन कर ली लेकिन उसके पुत्र का कही कुछ पता नही चल पा रहा है। नाबालिग बालक के गुमशुदगी के इस मामले में तत्काल कोतवाली अल्मोड़ा में एफआईआर दर्ज की गयी।
पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा नाबालिग बालक की बरामदगी हेतु काफी प्रयास कर सभी संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की गयी परन्तु कोई सटीक लोकेशन न होने के कारण बालक को खोजना टेड़ी खीर साबित हो रहा था। *सीओ अल्मोड़ा/नोडल अधिकारी एएचटीयू विमल प्रसाद* के पर्यवेक्षण में प्रभारी एएचटीयू अल्मोड़ा अशोक धनकड़ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा नाबालिग बालक की बरामदगी हेतु निरन्तर प्रयासरत रहकर ठोस सुरागरसी पतारसी व सूचना संकलन से सटीक जानकारी जुटाकर नाबालिग बालक को दिनांक- 26.फरवरी .2023 को हल्द्वानी बालाजी बिहार से सकुशल बरामद कर आवश्यक कार्यवाही के उपरांत उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। अपने घर को चिराग को लगभग 9 महीने बाद सकुशल वापस पाकर परिजन काफी प्रसन्न हुए, परिजनों द्वारा अल्मोड़ा पुलिस की प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया।

पुलिस टीम
1- प्रभारी डीसीआरबी बलवीर सिंह
2- कानि0 सुरेश गिरी, थाना धौलछीना

Leave a Reply

Your email address will not be published.