104 total views

अल्मोड़ा, 26 मार्च 2023सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर “एक साल नई मिसाल” कार्यक्रम के अंतर्गत आज द्वाराहाट विधानसभा के अंतर्गत इंटर कालेज मासी में बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन ब्लॉक प्रमुख चौखुटिया किरन बिष्ट की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष कांता रावत ने भी प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में आए जनप्रतिनिधियों ने विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया तथा विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि लोगों द्वारा लाई जा रही समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की है कि इस शिविर से अधिक से अधिक लाभ लें। ब्लॉक प्रमुख किरन बिष्ट ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी शिविर में आई शिकायतों को गंभीरता से लें एवं उनका निराकरण करें।
शिविर में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान बीजेपी की सरकार सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार विभिन्न माध्यमों से लोगों के हित में कार्य कर रही है तथा सभी को साथ लेकर चलने वाली सरकार है।
इस शिविर में 49 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज हुई जिनमे से 39 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस शिविर में 5 लाभार्थियों को मुख्यमंत्रमं महालक्ष्मी किट प्रदान की गई, 2 स्वयंसहायता समूहों को एनआरएलएम के तहत सीसीएल की 2 लाख रुपए की धनराशि के चेक दिए गए, 11 वृद्धावस्था पेंशन, 2 विधवा पेंशन तथा 4 लोगों के यूडीआईडी कार्ड के आवेदन लिए गए, चिकित्सा विभाग ने 13 लोगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए, आयुर्वेदिक विभाग ने 68 लोगों को निशुल्क दवाएं दी, होम्योपैथी विभाग द्वारा 69 लोगों को दवाएं दी गई तथा विभिन्न विभागों के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया गया।
इस शिविर के नोडल अधिकारी तथा उपजिलाधिकारी द्वाराहाट जयवर्धन शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में आई समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें।
इस शिविर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष कांता रावत, उत्तराखंड पलायन आयोग के सदस्य अनिल साही, अध्यक्ष व्यापार मंडल मासी महेश लाल वर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.