155 total views

अल्मोड़ा -30 जून दुग्ध उत्पादकों के एक शिष्टमंडल ने दुग्ध संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष, प्रधान प्रवंधक, सहायक निदेशक डेरी विकास से मुलाकात कर दुग्ध क्रय मूल्य बढ़ाए जाने सहित दुग्ध उत्पादकों की विभिन्न समस्याओं पर वार्ता की ।वार्ता में क्रय दर में 1रूपये प्रतिलीटर बृद्धि का आश्वासन दुग्ध संघ के अधिकारियों ने दिया सचिव मानदेय व दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन की धनराशि अप्रैल से शुरू वित्त वर्ष की अभी तक शासन से अवमुक्त न होने पर चिंता ब्यक्त करते हुए शीघ्र धनराशि अवमुक्त किये जाने का अनुरोध दुग्ध संघ की प्रवन्ध कमेटी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शासन से किये जाने पर सहमति बनी ,इसी प्रकार पशु आहार अनुदान भी शीघ्र अवमुक्त किये जाने की मांग दुग्ध उत्पादकों की ओर से की गयी , पशु विकास कोष से मृत दुधारू पशु के लिए दुग्ध उत्पादकों को दी जाने वाली सहायता में बृद्धि पर जहां दुग्ध उत्पादकों ने प्रशन्नता ब्यक्त की वहीं सहायता की धनराशि पशु की मृत्यु पर 15दिनों में उपलब्ध करा दिये जाने की मांग दुग्ध उत्पादकों ने की, दुग्ध उत्पादकों के भुगतान में बिलंब पर चिन्ता ब्यक करते हुए दुग्ध उत्पादकों ने कहा कि सरकार को दुग्ध संघों को आर्थिक सहायता देकर भुगतान ससमय सुनिश्चित कराना चाहिए, ।दुग्ध उत्पादकों ने इस वर्ष जिला योजना में दुग्ध संघ को दी जाने वाली धनराशि में कटौती किये जाने पर चिंता ब्यक्त करते हुए कहा कि इससे दुग्ध संघ के अनेक आवश्यक कार्य प्रभावित हौंगे। और घाटे में बृद्धि से दुग्ध उत्पादकों की दी जाने वाली सहायता प्रभावित होगी ही नई समितियों का गठन भी नहीं हो पायेगा परिणाम स्वरूप दुग्ध उत्पादन में बृद्धि संभावना भी क्षीर्ण हो जायेगी ।दुग्ध उत्पादकों ने दन्या मार्ग मे दुग्ध ए टी एम् चलाने की भी मांग की है दुग्ध उत्पादकों ने शासन, प्रशासन तथा दुग्ध संघ अधिकारियों को 15दिनों में मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही न होने पर आन्दोलनात्मक कदम उठाने की भी चेतावनी दी है वार्ता में दुग्ध उत्पादकों की ओर से आनन्द सिंह बिष्ट, ब्रह्मानन्द डालाकोटी, त्रिभुवन तिवारी, दुग्ध संघ की ओर से अध्यक्ष महेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रधान प्रवंधक संतोष कुमार,सहायक निदेशक सुनील अधिकारी तथा अनेक प्रवंध कमेटी के सदस्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.