37 total views
अल्मोड़ा 01 मार्च, 2023 प्रभारी निदेशक, राजकीय संग्रालय चन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि दिनॉंक 02 मार्च, 2023 को फागोत्सव, 2023 का संगीतमय आयोजन मल्ला महल में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी वन्दना की उपस्थिति में अपरान्ह् 03ः00 बजे से सांय 06ः00 बजे तक महिला होली तथा सांय 06ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक पुरूषों द्वारा बैठकी होली की जायेगी।