105 total views


अल्मोड़ा: देश व दुनिया मे नंबर वन पोजिशन प्राप्त अल्मोड़ा नगर की शान बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पर फर्जीवाड़े के आरोप में एफ आई आर दर्ज की गई है। आरोपी ने उनके साथ ही साथ ही उनके कोच के खिलाफ भी एफ आई आर दर्ज की गई है।रिपोर्ट के अनुसार शिकायत करने वाले व्यक्ति ने कहा है कि साल 2010 में लक्ष्य के कोच और उनके माता-पिता ने फर्जी तरह से जन्म प्रमाण पत्र बनाया था। जिसमें लक्ष्य की जन्म तिथि को घटाया गया है  आरोप है कि उनकी जन्मतिथि 2001 नहीं बल्कि 1998 की है। उधर लक्ष्य सेन के कोच विमल कुमार का कहना है कि लक्ष्य साल 2010 में मेरी अकादमी में आया था। उन्होंने अपने ऊपर लगेे आरोपों सिरे से खारिज किया है। तथा एफ आई आर को गलत बताया है ।

लक्ष्य सेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया है। बीते बुधवार को ही लक्ष्यसेन को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था। मगर अब लक्ष्य, उनके कोच विमल कुमार, पिता धीरेंद्र सेन, मां निर्मला और भाई चिराग पर एफ आई आर दर्ज हो गई है। देखना होगा कि आरोप लगाने वाले व्यक्ति के आरोपों में कितनी सच्चाई है यह जांच के बाद ही पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.