56 total views
पूर्व सी एम विजय बहुगुणा ने स्व हेमवतीनन्दन बहुगुणा को अपनी श्रद्धान्जली देते हुवे कहा कि उनके पिता ने अपना राजनैतिक जीवन अंग्रेजी सरकार के खिलाफ आन्दोलन करते हुवे आरंभ किया स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा के खिलाफ ब्रिटिश सरकार ने ₹10000 का इनाम घोषित किया था ,वह एक क्रांतिकारी नेता थे आजादी के दौर में लोगों ने उन्हें बहुत सम्मान दिया ,वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष बने पर्वतीय विकास मंत्रालय को स्थापित करने में स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा का विशेष योगदान रहा क्षेत्रीय भाषाई और ईलाकाई मतभेदों को दूर करते हुए समान रूप से ही पहाड़ में व मैदान के विकास को अपने मुख्यमंत्री काल में आगे बढाते रहे , उन्होंने कई कीर्तिमान स्थापित किए ,
राजनैतिक चुटकी लेने से नही चूके कोस्यारी
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के राज्यपास रहे भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा ने अपने राजनीतिक कौशल का लोहा मनवाते हुए तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार को आपने जीवन्त राजनीति का परिचय दिया वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे चुनाव जीते ,पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने राजनीतिक चुटकी लेते हुए कहा कि विजय बहुगुणा को कांग्रेस पार्टी में लाने के लिए उन्होंने ही प्रेरित किय उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा के सपनों को साकार करते हुए पुष्कर धार्मिक के नेतृत्व में उन्हें पूर्ण करने के लिए कदम बढ़ा रही है तथा प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का उन्हे पूर्ण सहयोग है उन्होने कहा कि जिनकी समझ ंे आगया है वह भा ज पा में है पर कुछ लोग नही समझ रहे है । इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा स्व हेमवतीनन्दन बगुगुणा की स्मृति में बीजेपी की धामी सरकार ने भी उनके नाम पर अल्मोड़ा स्टेडियम का नाम हेमवती नंदन बहुगुणा के नाम पर रखा उन्होंने कहा अल्मोड़ा से कई खेल प्रतिभा राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम कमा रही है आधा स्टेडियम में रात्रि कालीन खेलों की व्यवस्था के लिए प्रकाश व्यवस्था की सख्त जरूरत है कार्यक्रम को सुबह सुबोध उनियाल ने भी संबोधित किया तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी तथा स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा को याद किया इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा , प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा , विधायक द्वाराहाट मदन बिष्ट ,विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी , विधायक व मन्त्री बन्शीधर भगत , सुूबोध उनियाल , काशीपूर विधायक चीमा , जागेश्र बिधायक मोहन सिह मेहरा, सल्ट विधायक जीना , जिला परिषद अध्यक्ष अल्मोड़ा वागेश्वर आदि मौजूद थे
मोदी जी के मेतृत्व मे सरकार ऐतिहासिक काम कर रही है -सांसद अजय टम्टा
सांसद अजय टम्टा मे कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे निरन्तर देश आगे बढ रहा है । देश का विश्व मे सम्मान बढा है । वह आने वाले दिनो मे और मजबूती से देश को आगे बढायेगे ।