96 total views

अल्मोड़ा 09 अप्रेल 2023 अल्मोड़ा जनपद के ग्राम नायल में शिकायत मिलने पर प्रभागीय वनाधिकारी, सिविल एवं सोयम वन प्रभाग, अल्मोड़ा ध्रुव सिंह मर्तोलिया के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जिसमे एक पुराने मकान मे अबैध लीसा बरामद हुवा । छापेंमारी में 247 टिन अवैध लीसा बरामद हुआ। जिसका वर्तमान बाजार भाव रू0 345744/- है। मकान मालिक को मौके पर बुलाने पर अवगत हुआ कि उक्त कमरा कमल सतवाल निवासी ग्राम सत्यों (लमगड़ा) द्वारा किराये पर लिया गया है और उक्त लीसे के सम्बन्ध में वे ही बता पायेंगें। इसके उपरान्त जब कमल सतवाल को उनके मोबाईल नम्बर पर फोन किया गया तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया। सूत्रों का कहना है कि समस्त लीसा चाहे वह आरक्षित वन का हो या सिविल एवं पंचायती , व नाप भमि का, हो नवम्बर अन्त तक डिपों में जमा हो जाता है ,और नये लौटों में अभी गढ़ान चल रहा है। जिससे डिपो के अतिरिक्त कही वैध लीसा नही हो सकता है।

जिसके बाद मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा वन क्षेत्राधिकारी जागेश्वर को समस्त लीसा जब्त कर अभियुक्त के खिलाफ भारतीय वन संरक्षण अधिनियम 1927 के सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करने के निर्देश के उपरान्त जागेश्वर रेंज द्वारा कमल सतवाल के खिलाफ वन कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर उनके लीसा विदोहन ठेकेदारी निरस्त करने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। विभाग को अवगत हुआ है कि कमल सतवाल लीसा विदोहन ठेकेदार भी है।छापेमारी में वन क्षेत्राधिकारी जागेश्वर आनन्द बल्लभ पाठक, वन आरक्षी, सुमिता चम्याल व वन आरक्षी, रोहित सहित 2 दर्जन वन अधिकारी / कर्मचारी व फायर वाचर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.