79 total views
पिथौरागढ , इन दिनों पहाड़ों मे गुलदारों का आतंक ब्याप्त है । जिसके चलते लोगों का जीवन खतरे मे पड़ गया है , इसी बीच बेरीनाग से एक चौकाने वाली खबर आ रही है । यहा कंटीले तारों की बाढ मे गुलदाल फंस गया , गुलदार को कटीले तारो से निकालने के लिये बन विभाग की रेस्क्यू टीम को बुलाना पड़ा , । वन क्षेत्राधिकारी , चंन्दा मेहरा के नेतृत्व मे गई रेस्क्यू टीम ने पिजडा़ भी लगाया ,। गुलदार को कटीले तारों से निकालने का प्रयास भी किया गया , किन्तु वह नही निकला इसके बाद पिथौरागढ से डेक्रुलाजर टीम को बुलाया गया , टीम के आने के बाद गुलदार को बेहोश कर कटीले तारों से निकाला गया । पशु चिकित्साधिकारी डा़ प्रणव गुप्ता ने बताया कि गुलदार की उम्र लगभग दस वर्ष है उसे चोट के कारण एक आंख से कम दिखाई देता है । तार मे फंसमे से उसके गर्दन व व सीने मे चोट लग गई प्राथमिक उपचार के बाद गुलदार को अल्मोड़ा भेज दिया गया है ।गुलदार को देखमे के लिये बेरीनाग मे स्थानीय लोगों की बड़ी भीड इकट्ठी हो गई ।